Breaking News

पुजारी और साध्वी की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने जताई पैसे के लेनदेन की आशंका

स्टार पब्लिक न्यूज टीम(महराजगंज) परसा मलिक थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक मंदिर में पुजारी और साध्वी की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई। घटना महदेईया गांव की है। मंदिर में रखी प्रतिमा से दोनों पर वार किया गया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर में शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।बताया जा रहा है कि पुजारी के दो अन्‍य भाई हैं। कुछ दिन पहले रोहिन बैराज में उनकी जमीन निकली थी। मुआवजे के रूप में उन्‍हें भी 14 लाख रुपए मिले थे। ग्रामीणों ने पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में ही लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ होगा।पुजारी ने कुछ दिन पहले मंदिर में किया था भंडारा बताया जा रहा है कि महदेईया गांव निवासी 73 वर्षीय राम रतन मिश्र ने शादी नहीं की थी। उन्‍होंने गांव में अपने निजी खर्च से दुर्गा माता मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर पर पिछले ढाई दशक से नेपाल के धकढाई चेनपुरवा की महिला कलावती भी रहती थीं और पूजा-पाठ करती थीं। लोग उन्हें भी साध्वी के नाम से पहचाते और सम्मान देते थे। कुछ दिन पहले पुजारी राम रतन मिश्र वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाए थे। मूर्ति को मंदिर में स्थापित कराने के बाद उन्‍होंने भंडारा कराया था। मंदिर में रखी प्रतिमा से किए वार। जब ग्रामीण मंदिर की तरफ गए तो उन्‍होंने राम रतन मिश्र और कलावती का खून से लथपथ शव देखा। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की पीट-पीटकर हत्या की गई है। मंदिर में रखी हाथी की छोटी प्रतिमा से दोनों पर वार किया गया था।डी आई जी सहित पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर एसपी प्रदीप गुप्ता घटना की जांच में जुटी पुलिस वहीं सूचना पर एसपी प्रदीप गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम की मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या किन कारणों से की गई है, इसकी जांच की जा रही है।

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …