नाबालिग बच्चों द्वारा कराया जा रहा मनरेगा कार्य,जिम्मेदारी मौन

महराजगंज(ब्यूरो)विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत मित्र, ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से मनरेगा के कार्य में नाबालिक बच्चों को द्वारा काम कराया जा है।और अन्य लोगों के जॉबकार्ड भुगतान में लग रहे हैं। कुल मिलाकर नियमों की धज्जियां उडाई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत गांव के वयस्क मजदूरों को 100 दिन का रोजगार दिया जाना आवश्यक है। इस कार्य में ग्राम सभा में चकरोड, चकनाली व सड़कों की मरम्मत का कार्य तथा पौधों के रोपण का कार्य कराया जाता है। परंतु मिश्रौलिया ग्राम सभा में जहां मां ग्राम प्रधान है, और बेटा पंचायत मित्र तो वहां डर किस बात का, इस कहावत को चरितार्थ करते हुए ग्राम प्रधान ने छोटे-छोटे बच्चों से कच्ची सड़क बनवाने का कार्य लिया है, जो नियमानुसार अपराध है। साथ ही साथ जिन बच्चों द्वारा मजदूरी की जा रही है उनके नाम पर बड़ों को भुगतान किया जाना भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए बताया की ग्राम पंचायत मित्र सतरजीत द्वारा अक्सर गलत ढंग से ग्राम सभा में विकास कार्य करा कर पैसे की बंदरबांट की जाती है। क्योंकि पंचायत मित्र की मां ही प्रधान है। और उनके कार्य की देखरेख ग्राम पंचायत मित्र द्वारा ही की जाती है जिससे विकास कार्य में धांधली कराना इनके लिए सामान्य सी बात है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अक्सर छोटे बच्चों से काम लेकर विकास कार्य पूरे किए जाते हैं और भुगतान में धांधली करते हुए बड़ों के नाम पैसा खाते में डाल कर निकाल लिया जाता है। इसके एवज में बच्चों को कुछ पारितोषिक देकर बड़ों के बराबर काम लिया जाता है। जो बाल श्रम कानून के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।बता दे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बाल श्रम को लेकर काफी गंभीर है प्रदेश में कहीं भी बाल श्रम ना हो इसके लिए दोषियों पर कठोर कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन महाराजगंज जिले के मिश्रौलिया टोला के ओरईपुर गांव में बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस गांव में मनरेगा के हो रहे काम में नाबालिक बच्चे ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक और सेक्रेटरी की मिलीभगत से काम करते देखे जा सकते हैं । ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी थोड़े से पैसे के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं बच्चों के काम करने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन दोषियों के खिलाफ अब क्या कार्यवाही करता है।

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …