कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली

कोरोना महामारी से बचाव के लिये वेक्सीनेशन जरूर कराये- राम कुमार शर्मा

कोंच(जालौन)कोंच मे जानलेवा बीमारी कोरोना महामारी के वेक्सिनेशन को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया  मंगलवार को इंद्रा कन्या स्कूल के छात्र छात्राओं ने कोरोना महामारी बचाव के लिए इंद्रा कन्या जूनियर हाईस्कूल के परिसर से एक जागरू कता रैली शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तहसील होती हुई पुनः स्कूल पहुंची जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिये लोगो को प्रेरित किया और इस कोरोना महामारी को लेकर बचाव के टिप्स दिये इस अवसर पर प्रधान अध्यापक रामकुमार शर्मा ने कहा कि इस कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सभी को वेक्सीन लगवाना बहुत जरूरी हो गया है और इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये बचाव और सतर्कता बरतनी है उन्होंने कहा कि इस महामारी बचाव में बार बार साबुन से हाथ धोना है और दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के नियम को अपनाना होगा तभी हम लोग सुरक्षित रह पायेंगे ओर कोरोना दूर हो सकेगा इस जागरूकता रैली में बच्चों द्वारा अच्छे अच्छे स्लोगन लेकर लोगो को जागरूक किया गया है इस अवसर पर नगर क्षेत्र के  परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अलकेश अवस्थी विनय कुमार बाथम फिरोज अली शाह राघवेंद्र शर्मा श्री मती सारिका गुप्ता श्री मती शमां बानो श्री मती सीमा श्री मती नीतू कुशबाहा अबरार अहमद श्री मती ऋचा बसेडिया श्री मती नेहा और विकास सक्सेना सहित कई शिक्षक छात्र छात्राये उपस्थित रही।

जिला प्रभारी जालौन- पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …