जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

मितौली खीरी(लखीमपुर खीरी)संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम महेंद्र बहादुर, सीडीओ अनिल सिंह ने समाधान दिवस में आई समस्याओं को सुना तथा कई समस्याओं पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। डीएम ने कहा संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं का समाधान सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाकर सही तरीके से तथा निष्पक्ष रूप से करें।
शनिवार को होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस त्यौहार होने से नहीं हुआ तभी सोमवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया। डीएम, सीडीओ, सीएमओ ने समाधान दिवस में आई समस्याओं को सुना। कुल शिकायत 13 प्राप्त हुई राजस्व 7, पुलिस 2, विकास 3, विघुत 1 विभाग, डीएम ने विभागों की आई शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई सभी समस्याओं का समाधान सही ढंग से हो शिकायतों का निस्तारण करने से पहले मौके पर जांच की जाए और निष्पक्ष रुप से समस्याओं का समाधान हो।डीएम के द्वारा बच्चे का अन्नप्राशन तथा महिला की गोदभराई का कार्यक्रम भी किया गया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिधेश कुमार, तहसीलदार अवधेश कुमार खण्ड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडेय सीएचसी प्रभारी देवेंद्र कुमार सहित राजस्व विभाग पुलिस विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …