श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति चांदेगड़िया द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया, भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत आने वाले थाना मिश्रौलिया के ग्राम चांदेगडिया में श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया एवम एक रात का मां भगवती का जागरण गायक राघवेंद्र दुबे व अन्य कलाकारों ने मां की भक्ति में सभी भक्तों को लीनकर जागरण का आनन्द लिया, एवम दूसरे दिन भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति के संचालक कमलेश शुक्ल, अध्यक्ष जनार्दन शुक्ल, उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ल, कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ल, सदस्य डब्लू गौड़, नीरज शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल, राम लखन यादव, त्रियुगी बाबा, राम आजाद, ओम प्रकाश गौतम, दुर्गेश यादव, मलखान यादव व समस्त ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।

बस्ती मण्डल प्रभारी-
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …