महराजगंज(ब्यूरो)भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा का कार्यशाला बैठक 13 नवम्बर को परतावल ब्लॉक के सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है।परतावल मंडल के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया कि 13 नवम्बर को दिन में 11 बजे से परतावल मंडल के सभी मोर्चा का बैठक परतावल ब्लॉक के सभागार में होगा इस बैठक में सभी पदाधिकारियों का सम्मिलित होने अनिवार्य है।उमेश गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में महिला मोर्चा की बैठक नही होगी अतः महिला मोर्चा के पदाधिकारी इस बैठक में प्रतिभाग ना करें।पूर्व ब्लॉक प्रमुख व युवा नेता निर्भय सिंह ने कहा कि परतावल मंडल के सारे पदाधिकारी समय से अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराए। यह जानकारी विधायक मिडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने दी।
