बरगदवा(महराजगंज) घुघली ब्लॉक के सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज पुरैना में साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति साहू चौपाल का कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वसम्मति से गनेशपुर निवासी अशोक गुप्ता को घुघली ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू चौपाल के मंडल संरक्षक गोरखपुर निवासी वीरेंद्र गुप्ता थे, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में राजनीतिक ताकत बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर अपने वोटों की ताकत को दिखाना होगा । तेली समाज जितना भी जानता है तो राजनीतिक भागीदारी ना मिलने पर हराना भी जानता है । तेली समाज अपने राजनैतिक हकों के लिए अब जागरूक हो गया है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहू चौपाल के जिला अध्यक्ष श्री गोविंद गुप्ता ने समाज के जागरूकता पर बल दिया । संबोधनकर्ता में मुख्य रूप से साहू चौपाल के संरक्षक श्री शंभू शरण साहू ,श्री विश्वनाथ साहू,श्री शैलेश गुप्ता ,सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री सीताराम गुप्ता ,जिला महासचिव नीरज गुप्ता थे । संचालन जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप,अजय, राम नरेश, राजेश, राहुल, संदीप ,आशीष ,सुरेंद्र ,राकेश, विनोद, ध्रुव प्रसाद, विजय ,किशोर ,निर्मल, विजय, धीरेंद्र ,मीडिया प्रभारी श्री अवधेश गुप्ता जी , संजय, छोटे लाल, कन्हैया , रणजीत ,आशुतोष मिथिलेश ,धर्मेंद्र, अनिल ,राजाराम ,महेश ,सुनील, रामप्रवेश व बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे।
बरगदवा सवांददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट