बरगदवा(महाराजगंज) नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर के नौतनवा ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित राज हास्पिटल और खोरियां बाजार मे स्थित साई हास्पिटल पर उपजिलाधिकारी व एडिशनल सी एम ओ ने अचानक छापेमारी किया। सूचना पाकर पहले ही दोनो अस्पताल के संचालक मौके से फरार हो गए।नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर मे स्थित राज हास्पिटल और खोरिया बाजार मे स्थित साई हास्पिटल काफी दिनो से सुर्खियों मे चल रहा था। कई बार स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी भी किया फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई जबकि बिना रजिस्ट्रेशन के हास्पिटल संचालित हो रहा है। बिना डिग्री के अस्पताल संचालक खुद सर्जरी कर रहा है।
शिकायतों की भरमार के बाद
उपजिलाधिकारी नौतनवा व एडिशनल सी एम ओ ने गुरुवार को अचानक छापेमारी किया। सारी शिकायतें व आरोप सही पाए गए। बिना लाईसेन्स के अस्पताल संचालित पाया गया। संचालक पहले ही सूचना पाकर मौके से फरार हो गए थे। नौतनवा एसडीएम रामसजीवन मौर्य व एडिशनल सीएमओ राकेश कुमार ने तत्काल आपरेशन थियेटर को सीज कर दिया। और अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।छापेमारी के दौरान सी एच सी अधिक्षक डाॅक्टर सुरेंद्र कुमार, वी पी एम हरिनाथ यादव, राजाराम सहित सी एच सी रतनपुर के सभी स्टाफ मौजूद रहे।इस सन्दर्भ मे एसडीएम नौतनवां राम सजीवन मौर्य ने बताया की उपरोक्त दोनो हास्पिटल अवैध रुप से संचालित हो रहे थे। दोनो के पास कोई भी वैध कागजात व लाईसेन्स नही था। सभी प्रकार के आपरेशन भी लोग कर रहे थे। दोनो हास्पिटल को सील कर उच्च अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतू रिपोर्ट भेजा गया है।
बरगदवा सवांददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट