सिद्धार्थनगर(ब्यूरो) सिद्धार्थनगर के जोगिया ग्राम मझवन उप केंद्र पर सास बहू बेटा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुषों एवं महिलाओं को जानकारी दिया गया और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना सास बहू बेटा सम्मेलन का कार्यक्रम सफल रहा प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर किया जा रहा है उप केंद्र मझवन में बृहस्पतिवार को सास बहू बेटा का सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वास्थ संबंधित परिवार नियोजन एवम जनसंख्या के स्थायीकरण के लिए जानकारी विस्तृत पूर्वक दी गई और लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मानवेंद्र पाल जी द्वारा सरकार के द्वारा चल रही स्वास्थ्य संबंधित सभी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कोविड 19 वैक्सिनेशन और दस्तक अभियान सभी को जागरूक एवम सम्मानित भी किया गया वहीं सी एच ओ बलेश कुमार के द्वारा मौजूद लोगो को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई सी एच ओ राम सिंह व अब्दुल कादिर द्वारा गैर संचारी रोगों से बचाव एवम उपचार के बारे मे बताया गया हेल्थ वैलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस अवसर पर सी एच ओ सूरज मोदनवाल, सी एच ओ अनिल कुमार, सी एच ओ कंचन राव , सी एच ओ देवकी वर्मा एएनएम प्रमिला मिश्रा प्रिंसिपल प्रभा पटेल आशा शिवकुमारी ,विमलावती, ऊषा, मीरा, कोशल्या, आंगनवाड़ी पुष्पा,कमलावती मंजू दीपा सुभावती गीता सुनीता राम प्रकाश ,विकाश वर्मा, घनस्याम लखनलाल राजू भाई आदि लोग मौजूद रहे।
बस्ती मंडल प्रभारी – पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट