कोंच(जालौन)नदीगांव नगर पंचायत के बांके बिहारी मंदिर पर शरद पूर्णिमा महोत्सव बढ़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें पंडित उमा कांत त्रिपाठी ने बताया शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहा जाता है उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान कृष्ण गोपियों के साथ भगवान महारास करते है,शरद पूर्णिमा पर चन्द्रमा व भगवान विष्णु का पूजन कर, व्रत कथा पढ़ी जाती है बांके बिहारी मंदिर पर भगवान की पूजा अर्चना आरती कर खीर प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर राधे श्याम जारोलीय, शिव कुमार चौरसिया रमाकांत बहरे,लला गौर,आलोक बजाज, रामजी, रवि पत्रकार नन्दलाल चौरसिया आदि लोगों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
जिला प्रभारी जालौन- पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News