धूम धाम से मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी

चौक(महराजगंज)जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दारुल उलूम कुद्दुसिया अहले सुन्नत फखरुल उलूम परसौनी मदरसा में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मदरसों के बच्चों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में आलीम-ए-दीन ने भी भाग लिया। मुख्य आयोजन दारुल उलूम कुद्दुसिया अहले सुन्नत फखरुल उलूम परसौनी मदरसा परिसर में किया गया। इसके बाद मदरसा परिसर से जुलूस निकाला गया जो ग्राम सभा से होकर टीकर परसौनी चौराहे पर होते हुए पुनः मदरसा परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा के प्रिंसिपल तजम्मुल हुसैन ,ताहिर अजीजी,नुरूज्ज्म,उस्मान गनी,फखरुद्दीन,ग्राम प्रधान अनिल जोशी, समाजसेवी,ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, नुरूलहोदा, अफरोज आलम,सद्दाम हुसैन,नन्हे अजीजी,इस्राएल,इरसाद, जैश,इजहार, सहित तमाम लोग जुलूस में मौजूद रहे।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …