भाजपा छोड़ समाजवादी हुये इं हरिकिशोर तिवारी, पहनी लाल टोपी, बोले जय समाजवाद

सबका साथ सबका विकास में मेरा ही विकास नही हुआ

इटावा(ब्यूरो)कभी भाजपा के कट्टर समर्थक रहे कर्मचारी नेता इं हरिकिशोर तिवारी का भाजपा से पूरी तरह से मोह भंग हो गया अब आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक जनसभा में वे पूरी तरह समाजवादी हो गये। सिविल लाइन स्थित जिला कार्यालय पर उनका समाजवादियों ने भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने उन्हें लाल समाजवादी टोपी पहनाकर परिवार में शामिल किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने समाजवादी पार्टी इसलिये जॉइन की है क्यों कि, समाजवादी विकास करते है जो कहते है करते है वही भाजपा सरकार की कथनी करनी में बड़ा फर्क है। वे कहते है सबका साथ सबका विकास लेकिन में पूछता हूँ किसका साथ है किसका विकास है उन्होंने तो मेरा ही कोई साथ नहीं दिया । 2022 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, जो हमारी पार्टी तय करेगी वही मेरा भी अंतिम निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि, इस सरकार में प्रदेश में पूर्व की समाजवादी सरकार की योजनाए को ही अपना नाम दिया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार की स्थिति बेहद ही खराब है। लोक सेवा आयोग में पिछले 4 सालों में मात्र 40,000 लोगो को ही नौकरी दी है। आपको बता दूं कि, सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना समाजवादियों की ही अपनी स्कीम थी जो कि अखिलेश केबिनेट में अंतिम समय मे पास हुई थी । इन लोगो ने ही हमारी ही स्कीम का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रख दिया गया है। ऐसे ही नौकरियों की बात करें तो प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में 50 प्रतिशत पद खाली ही पड़े है जो 2017 से भरे नही गये और ये कहते है कि हमने बेरोजगारों को 4 करोड़ नौकरियां दे दी है। में पूछना चाहता हूँ कि किस घर से कितने लोग नौकरी में आये है यह मुझे बताये यह सरकार । इस तानाशाही सरकार में बड़े से बड़ा आईएएस अधिकारी भी डरा हुआ है वह कुछ कह नही सकता है। में लखनऊ में रहता हूँ इसलिए सारी स्थिति जानता हूँ। अब तो हमारा समाज भी नौकरी में बेहद ही पिछड़ गया है। में चाहता हूँ कि समाज मे पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मिले तो यह सब सिर्फ हमारी सरकार में ही संभव है।उक्त कार्यक्रम में कुलदीप गुप्ता संटू,आनंद यादव टंटी सहित कई समाजवादी नेता मौजूद रहे।

जिला प्रभारी इटावा – विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …