नव दुर्गा जागरण समिति पटेल नगर ने भंडारे का आयोजन किया

पूड़ी सब्जी का वितरण खूब चलता रहा

कोंच(जालौन) नगर मे नव दुर्गा जागरण सेवा समिति बलराम वाली गली पटेल नगर कोंच के पदाधिकारियों ओर मुहल्ले के लोगो ने सत्तमी के दिन बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जिसमे गर्मा गर्म पूड़ी सब्जी का वितरण देर तक होता रहा और कमेटी की तरफ़ से सुंदर झांकी भी सजाई गई इस समिति मे नगर पालिका परिषद के सभासद अमित यादव पंडा आकाश राठौर मनीष यादव रोशन यादव नितेश राठौर शनि शिबम कन्हैया भैया अजय विजय संजू कल्लू राजा टेनगुरिया पंकज टेनगुरिया आदित्य तिवारी कृष्णा राठौर अक्षय राठौर सहित कई भक्तो का सहयोग रहा भंडारे की पूड़ी सब्जी लेने बालो की लंबी लाइन लगी रही देर शाम तक भंडारे का प्रसाद वितरित होता रहा।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …