पलिया पुलिस द्वारा, मोबाइल चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी का आईफोन व तीन अन्य मोबाइल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर-(खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 386/21 धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए चोरी का 01 अदद आईफोन व 03 अन्य मोबाइल बरामद करके 02 अभियुक्तों मोसिन खां व बरकत अली को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया। दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया।
1.मोसिन खां उर्फ गुजी पुत्र मुजम्मिल खां निवासी मो0 रंगरेजान कस्बा व थाना पलिया खीरी
2.बरकत अली पुत्र हमाम अली निवासी मो0 पठान कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी।
चोरी का 01 अदद आईफोन
03 अदद अन्य मोबाइल फोन बरामद किया।पुलिस टीम
प्र0नि0 हरिकेश राय, थाना पलिया उ0नि0 अवधेश कुमार, थाना पलिया,का0 शशीकांत, थाना पलिया का0 अंकुश, थाना पलिया।

क्राइम रिपोर्टर लखीमपुर खीरी- रोहित वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …