चौक(महराजगंज)निचलौल के दामोदरि पोखरे के पास किसान डिग्री कॉलेज के फ़ील्ड में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्रीन माउन्ट एकेडेमी परसौनी की टीम ने रूदरौली की टीम को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में पहला मैच ग्रीन माउंट एकेडेमी और छितौंना की टीम के बीच हुआ। जिसमें ग्रीन माउंट एकेडेमी की टीम ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल रुद्रौली और राधा किशोरी के बीच हुआ। जिसमें रुद्रौली की टीम ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फाइनल ग्रीन माउंट एकेडेमी और रुद्रौली की टीम के बीच हुआ मुक़ाबला तीन सेट का था जिसके लगातार दोनों सेट 21-15 और 21-12 से ग्रीन माउंट एकेडेमी टीम ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया। विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को (खेल सर्टिफिकेट )और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नीचलौल क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया।खिलाड़ियों के बीच ग्रीन माउंट एकेडेमी के प्रबंधक मो जियाऊलहक पहुँचकर खिलाड़ियों का हौसला बडा रहे थे और कमेटी ने मुख्य अतिथि के रूप में उनके हाथों से दोनों टीमों को पुरस्कार भी दिलवाए पुरस्कार पाकर खिलाड़ी खुस दिखे
मुख़्तार, रुस्तम, अमीरल्लाह, करन, तबारक खिलाड़ी आदि मौजूद थे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट