चौक(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसन्त नाथ में सोमवार की सुबह टावर के छट से टावर में स्तिथ ट्रांसफार्मर पर कूदते समय एक बंदर बिजली की चपेट में आने से बंदर की हालत गम्भीर हो गई। धटना की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदर की हालत को देखते हुए उस को जीला अस्पताल भेज दिया। वन के क्षेत्राधिकारी रवि कुमार गंगवार ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से बंदर की हालत गंभीर है। इलाज के लिये उसको जिला अस्पताल भेज दिया गया।मौके पर राष्ट्रीय बजरंगदल कार्यकर्ता गोलू,जायसवाल, विशाल पुष्कर, धनंजय यादव,राहुल,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
चौक संवाददाता-श्रवण कुमार वर्मा के साथ रईश आलम
की रिपोर्ट