पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सपा नेताओ ने किया धरना प्रदर्शन

थानाध्यक्ष बृजमनगंज पर लगाया गंभीर आरोप जांच कर कार्रवाई करने की किया मांग

बृजमनगंज(महराजगंज)स्टेशन रोड पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार फरेंदा वाचष्पति सिंह को जनप्रतिनिधियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंप सभी विन्दुओं पर कार्यवाई की मांग की है।विधान सभा अध्यक्ष मदन गोपाल यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरने को सपा नेता डॉ राजेश यादव,अमित चौवे,राम प्रकाश सिंह,विजय बहादुर चौधरी,नितेश मिश्र व सरजू यादव आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में थानाध्यक्ष बृजमनगंज पर गम्भीर आरोप लगाए। सभी ने कहा कि एसओ की कार्यप्रणाली सौतेली है। नेताओं ने पृथ्वीपालगढ़ के ताल में मछली मारने के मामले में थानाध्यक्ष द्वारा की गई कार्यवाही पर गम्भीर आरोप लगाया। सभी ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। बिजली की कटौती से लोग बेहाल हैं। छुट्टा पशुओं की भरमार हो गई है। जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। डीजल,पेट्रोल,खाद्य तेल,दाल आदि के भाव आसमान छू रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवल ने किया। इस दौरान दिलीप चौधरी,रामललित मौर्य,अशोक यादव,अरविंद यादव,रामफेर तिवारी,कृष्णमोहन यादव,लक्ष्मीकांत तिवारी,इस्तियाक,अखिलेन्द्र यादव,रामकेवल प्रजापति,पटेश्वरी यादव,उमेश यादव,जवाहिर चौरसिया,अमरनाथ यादव आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बृजमनगंज सवांददाता-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …