सीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने सौंपा मृतक किसानों के परिवारीजनों को 45-45 लाख की अनुग्रह धनराशि का चेक

लखीमपुर(ब्यूरो)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील निघासन के मृतक किसान के घर चौखड़ा फार्म पहुंचकर मुलाकात कर सरकार द्वारा घोषित 45 लाख का आर्थिक सहायता का चेक उनके पिता को सौंपा। वही मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह ने तहसील धौरहरा के ग्राम अमेठी के नामदारपुरवा के मृतक किसान के घर जाकर उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर 45 लाख की अनुग्रह धन राशि का चेक सौंपा।

स्टार पब्लिक न्यूज टीम -लखीमपुर खीरी

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …