इटावा:-(ब्यूरो) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना इकदिल का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थानाध्यक्ष कार्यालय, थाना कार्यालय,सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक से समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण/ सुदृढ़ीकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार