18 लीटर अवैध मदिरा के साथ एक के विरुद्ध कार्यवाही

बस्ती(ब्यूरो)आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के दिए गये आदेश के क्रम में उप आबकारी आयुक्त बस्ती मंडल के निर्देशन में,जनपद बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निष्कर्षण एवं परिवहन आदि के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे,प्रवर्तन अभियान उपजिलाधिकारी हरैया व जिला आबकारी अधिकारी बस्ती पुलिस उपाधिक्षक हरैया के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा दवीश थाना परसरामपुर थानान्तर्गत ग्राम महेशपुर, सेवरा,बरहपुर पाण्डेय आदि स्थलों पर आबकारी टीम ने दविश दिया । मौके से 500किग्रा लहन व 18लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया 1अभियोग दर्ज किया गया ।
आबकारी टीम-संजय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 हरैया बस्ती संजय शाही, श्रीरामशर्मा प्रधान आबकारी सिपाही,ब्रजनाथ यादव,सतानंद व दीनानाथ वर्मा आबकारी सिपाही,सुरेन्द्र यादव वाहन चालक वह पुलिस टीम थाना-पसरामपुर शामिल रहें।

बस्ती मंडल प्रभारी-पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …