सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र ग्राम पिपरा कल्याण के समीप बड़े पुल के पास दो बाईक की आमने सामने टक्कर से तीन घायल। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को एम्बुलेंस जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया।चौक थानाक्षेत्र के चौक बाजार निवासी अमरजीत सिंह (40)अपने घर से हीरो बाइक से अपने ससुराल नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर सिंदुरिया झनझनपुर मार्ग से जा रहा थे तभी सिंदुरिया थानाक्षेत्र के पिपरा कल्याण निवासी सागर यादव(19) अपने नाना रामप्रीत यादव(65)के साथ पल्सर बाइक के साथ सिंदुरिया से होकर वापस अपने घर जा रहे थे। तभी पिपरा कल्याण स्थित बड़े पुल के पास दोनों बाइक सवारों में आमने सामने से टक्कर हो गयी।जिससे तीनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनो बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। दुर्घटना के एक घण्टे बाद भी सिंदुरिया थाने का कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचा।ग्रामीणों की सहायता से तीन एम्बुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
