भारत नेपाल बार्डर से सभी पाबन्दियाँ हटी अब बेधड़क जा सकेंगे नेपाल

ठूठीबारी(महराजगंज)ब्यापारियों खुशी में फोड़े पटाखे और बांटी मिठाइयां।पिछले साल 22 मार्च से नेपाल सरकार ने कोरोना का हवाला देकर आम लोगों के लिए आवागमन बन्द कर दिया था।भारत- नेपाल मैत्री संघ ने इस सन्दर्भ मे विदेश मन्त्रालय को पत्र लिखा था।शनिवार को भारत सरकार से आदेश मिलने के बाद एस एस बी ने रोक हटा लिया।अब आम लोग अपने गाड़ियों से नेपाल जा सकते है।विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को नेपाल नें अपना बार्डर खोल दिया था लेकिन एस एस बी को आदेश नहीं मिलने से भारतीय सीमा बन्द था।बार्डर खुलते ही ब्यापारियों ने और आम लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर खुशी जताई।

ठूठीबारी सवांददाता महेश- रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …