भारत नेपाल बार्डर से सभी पाबन्दियाँ हटी अब बेधड़क जा सकेंगे नेपाल

ठूठीबारी(महराजगंज)ब्यापारियों खुशी में फोड़े पटाखे और बांटी मिठाइयां।पिछले साल 22 मार्च से नेपाल सरकार ने कोरोना का हवाला देकर आम लोगों के लिए आवागमन बन्द कर दिया था।भारत- नेपाल मैत्री संघ ने इस सन्दर्भ मे विदेश मन्त्रालय को पत्र लिखा था।शनिवार को भारत सरकार से आदेश मिलने के बाद एस एस बी ने रोक हटा लिया।अब आम लोग अपने गाड़ियों से नेपाल जा सकते है।विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को नेपाल नें अपना बार्डर खोल दिया था लेकिन एस एस बी को आदेश नहीं मिलने से भारतीय सीमा बन्द था।बार्डर खुलते ही ब्यापारियों ने और आम लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर खुशी जताई।

ठूठीबारी सवांददाता महेश- रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …