तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर कराई जमीन की नपाई

मैलानी खीरी( ब्यूरो)तहसील प्रशासन ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भूमि की नपाई कर चिह्नयांकन किया।कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं व्यापार मंडल की मौजूदगी में लोगों की भूमि को चिह्नित किया।साथ ही कई स्थानों पर सड़क किनारे डाली गई रेत,पत्थर समेत अन्य सामग्री को तत्काल नहीं हटाए जाने पर चालान करने की चेतावनी काटने की चेतावनी दी।गुरुवार को उप जिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव के द्वारा मैलानी कस्बे में लोक निर्माण विभाग की भूमि नेपाई के लिए कानूनगो विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। तहसील प्रशासन की टीम के मैलानी पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कर लोक निर्माण विभाग लखीमपुर खीरी के सहायक अभियंता विजय चंद्रा के नेतृत्व में फिक्स पॉइंट जंगल के किनारे से भूमि की नाप करते हुए लोक निर्माण विभाग की भूमि की अंतिम सीमा सुरेंद्र गोयल की किराने की दुकान तक अपने निशान लगाएं एव चिनहयाक स्थानों की नाप छाप कर मौके की रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन की टीम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित व्यापार मंडल पदाधिकारियों के हस्ताक्षर कराएं।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता विजय चंद्रा ने बताया कि कस्बा मैलानी में सड़क के दोनों तरफ भूमि नापने के दौरान कहीं भी पक्का अतिक्रमण नहीं मिला एवं कई जगह अस्थाई रूप से अतिक्रमण पाए गए हैं।जिसको हटाने के लिए कह दिया गया है।कानूनगो विजय श्रीवास्तव ने बताया कि खतौनी के आधार पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता थाना मैलानी पुलिस एवं व्यापार मंडल की मौजूदगी में उक्त भूमि की नाप करा दी गई है जिस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है मौके पर स्पाट रिपोर्ट तैयार कर लोक निर्माण विभाग एवं व्यापार मंडल को दे दी गई है।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील चोपड़ा,पंडित राजेश शर्मा,अमित अरोड़ा,मनोज अग्रवाल,रोहतास गोयल,सुरेंद्र मिश्रा,स्वामी आनंद मोर्या,सुरेश गुप्ता,सुखचैन सिंह,अनिल मित्तल,सुरेश बंसल,मुरारी लाल अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

क्राइम रिपोर्टर लखीमपुर खीरी से रोहित वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग मेहरबान या लापरवाह: निचलौल में बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल एमएम

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्वास्थ्य विभाग के आंख मूंदने से झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी जारी …