मैगलगंज खीरी(ब्यूरो)मैगलगंज के चौखड़िया स्थित श्री पाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बाल भारती के प्रधानमंत्री भैया उत्सव तिवारी उप प्रधानमंत्री व ऋषिक मिश्रा तथा कन्या भारतीय प्रधानमंत्री अनुष्का पांडेय उपप्रधानमंत्री नित्या मिश्रा संसदीय कार्य मंत्री पद के लिए अनुकल्प पांडे,शिवांशु सोनी, अंजली शर्मा व दीक्षा मिश्रा के साथ-साथ महक गुप्ता आरूषी जायसवाल,कीर्ति शर्मा आनंद शुक्ला, हिमांशु शुक्ला,शिवा पांडे एवं अन्य आठ आठ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह के अवसर पर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान वीरपाल व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा जी ने भैया बहनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर नरेंद्र मिश्रा ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यहीं से समाज में कुछ अलग करने की नीव पड़ती है, विद्यालय के छात्रों आचार्यों ने आप पर विश्वास किया है इसे आप बनाए रखेंगे। ऐसी हम आशा करते हैं। यहीं से आप समाज का नेतृत्व करना सीखेंगे ग्राम प्रधान वीरपाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग विद्यालय से निकलकर समाज की दिशा और दशा को तय करेंगे इसके लिए आप सभी को अग्रिम बधाई हम प्रत्येक क्षण आपके विद्यालय के साथ में हैं तथा विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में समय-समय पर हम अपना समय भी देंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम मनोहर शुक्ल ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर उनका आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र संसद संयोजक उत्तम मिश्रा ने किया।
क्राइम रिपोर्टर लखीमपुर खीरी से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News