निचलौल(महराजगंज) ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा निपनिया में वैक्सीन लगाने के दौरान वैक्सीनेटर ने कई ग्रामीणों से अभद्रता किया जिससे ग्रामीणों मेंबक्सीनेटर टीम के प्रति आक्रोश व्याप्त है ,और वैक्सीन को लगाने में अनदेखी किया गया लाइन में लगे ग्रामीणों को वैक्सिंग नहीं लगाया वही ग्राम प्रधान और कुछ दलालों के चुनिंदा लोगों को ही वैक्सीन लगाया गया वही वैक्सीनेटरो ने बाहरी लोगों को फोन के माध्यम से बुलाकर वैक्सीन लगाया और ग्रामीणों को नियम कानून की पाठ पढ़ाने लगे और समय से पहले ही बैक्सीनेट करना बंद कर चले गए जब इसका बारे में जानकारी ली गई तो बैक्सीनेटर टीम का कहना था कि निचलौल हॉस्पिटल से प्राप्त कर लीजियेगा ।जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधीक्षक निचलौल राजेश द्विवेदी को दिया गया तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट