निचलौल(महराजगंज) प्रदेश सरकार ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत गांव- गांव सेंनेटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। अभी तक उस गांव मे कोई सफाई नहीं। तो वही विकासखंड निचलौल के ग्राम सभा शीतलपुर मे सफाई ना होने से संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त हो रहे ग्रामीण। बजबजाती नालियो के पानी सडक पर बह रही। तीन माह बीत जाने पर भी नहीं सफाई हो रहा सफाई कार्मि द्वारा गांव के निवासी अमरजीत लड़के से करवाता सफाई। पंचायतमित्र नीलम ने बताये की तीन माह से नहीं हो रहा सफाई गांव मे नालियों के किडे घर मे आ रहे। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि तीन माह से हो रहा सफाई जिसको लेकर गांव के निवासी नूरहसन IGRS के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत किये।मुख्यमंत्री पोर्टल बना अधिकारियो के खिलवाड़। सफाई प्रदेश की सरकार स्वच्छता की ओर लाखों रुपए खर्च करके ग्राम सभाओं में नालियों का निर्माण करवा रहे हैं वही सफाई करने के लिए ग्राम सभा में सफाई कर्मी का नियुक्त किया गया। लेकिन सफाई तो नहीं करता। वहीं ग्रामीणों का कहना है बज बजती नाली से कीड़े घर मे आ रहे जिससे स्वास्थ्य पर काफ़ी प्रभाव पड़ रहा है सफाई कार्मि का कहना है की मेरा डिवटी गौसदन पर लगा था जबकि सफाई कार्मि अध्यक्ष सुनील का कहना है की गौसदन मे लगातार किसी की डिवटी नहीं लगती। हप्ते मे दो दिन लगता है।
निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News