ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्षो की बैठक हुई संपन्न

कई पत्रकारो ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की

कोंच(जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद जालौन के पांचो तहसील अध्यक्षो की बैठक जिला कार्यालय उरई कोंच बस स्टैंड पर संपन्न हुई जिस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और तहसील स्तर की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए तहसील अध्यक्षो को समय निर्धारित करते हुए जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई वही सभी तहसील अध्यक्ष ने संगठन के प्रति अपने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत बनाया जाए साथ में अगर कोई उत्पीड़न होता है तो किस तरह उस को न्याय दिलाया जाए। इन मुद्दों पर बात हुई। जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय ने नव मनोनीत तहसील अध्यक्ष का फूल माला डालकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। ओर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उरई से तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार पटेरिया कोटरा, कोंच से तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव कोंच कालपी से तहसील अध्यक्ष राजू पाठक जालौन से तहसील अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा के प्रतिनिधि के रूप में जितेंद्र कुशवाहा, माधौगढ़ से तहसील अध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी निवासी माधौगढ़ मौजूद रहे साथ में कई नए पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। जिसमे अनुराग अग्रवाल जालौन इकबाल मंसूरी जालौन बसीम हक जालौन कृष्ण कुमार कुशवाहा कुरकुरू एट बृजमोहन विश्वकर्मा कोटरा सुनील कुमार प्रजापति एंधा, मोहम्मद यूनुस शेख आशादीप पचोखरा रामपुरा आदि पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर राममनोहर यादव नसीम सिद्दीकी प्रवीण धंजा आदि लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …