नवनिर्वाचित प्रधानों को दिया गया प्रशिक्षण

सिंदुरिया(महराजगंज)ब्लाक परिसर मिठौरा में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का सोमवार को परिचयात्मक एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।ग्राम प्रधानों को बताए उनके अधिकार और कर्तव्य ग्राम प्रधानों को कुशल प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम बैच में विकास खण्ड के 42 ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।डीपीआरसी की सह प्रबन्धक कल्पना शुक्ला ने प्रशिक्षण देते हुये  प्रधानों के अधिकारों, कर्तव्यों की जानकारी देने के साथ ही विकास योजना बनाने, सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर लक्षण मिश्रा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देने के लिए  प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानों को मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री का संबोधन सुनाया गया। इसके बाद प्रशिक्षकों ने उन्हें पंचायती राज एक्ट, ग्राम प्रधान के अधिकार एवं कर्तव्य, पंचायत की विकास योजना तैयार करने आदि का प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर शैलेश पांडेय ने ग्राम पंचायत की समितियां और उनके कार्य नियोजन एवं विकास समिति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा ग्राम पंचायत की योजना का निर्माण करना, कृषि, पशुपालन और ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का संचालन करना आदि विस्तृत रूप से चर्चा की।इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मुक्तिनाथ,सहित ग्राम प्रधान संगीता देवी,सुनिता देवी,मदनमोहन,मनोज कुमार,राजदेव प्रजापति,  रमेश सहानी आदि लोग उपस्थित रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …