Breaking News

निकास ना होने के कारण गांव में भरा पानी

गांव में पानी भरने से दो मकान गिरे

इटावा(ब्यूरो) बसरेहर सैफई विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरी टिमरूआ के मजरा केशोपुर वेनी मैं पानी का निकास न होने के कारण ग्रामीणों ने कर्री छिमारा मार्ग पर गांव के ही सामने आक्रोश ग्रामीणों ने जाम लगाया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
ग्राम प्रधान की लापरवाही से गांव में भरा पानी शिकायत करने पर प्रधान ने ग्रामीणों को भागया
8 दिन पूर्व में एक 2 साल की बच्ची सुनैना पुत्री रिंकू कुमार की बच्ची पानी में डूबकर मृत्यु हो गई थी ।
सैफई चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार हवाई पट्टी और नायब तहसीलदार सूरज सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।

जिला प्रभारी इटावा-विवेके कुमार की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …