घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी को पेट्रोल डाल कर किया आग के हवाले

पति ने पत्नी के बाद खुद को भी लगाई आग मौके पर दोनों की मौत

दोनो को बचाने गए परिजन भी गम्भीर रूप से झुलस गए

लखीमपुर खीरी(ब्यूरो)सदर कोतवाली क्षेत्र के इसापुर में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, झुलसने से पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत, पति ने भी पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले किया जहाँ पति की भी मौत हो गयी पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम , कोतवाली सदर के रामापुर चौकी क्षेत्र का मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के इसापुर की रूमा देवी की शादी 5 साल पहले अजय निवासी गुठनाबुजुर्ग थाना फर धान के साथ हुई थी परिजनों की माने तो अजय अपनी पत्नी रूमा देवी को मारता पिटता था जिसके चलते पिछले एक साल से रूमा अपने मायके में ही थी पति दो दिन पहले बिदाई कराने के लिए आया था लेकिन कुछ अनबन के चलते बिदाई नही हो पाई वही आज सुबह तकरीबन 3 बजे पति अजय ने पत्नी रूमा देवी पर पैट्रोल छिड़क कर लाइटर से आग लगा दी यह देख रूमा के परिजनों ने बचाने की कोशिश की तो पति ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी और 4 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया वही झुलसे लोगो को इलाज के लिए जिलाअस्पताल भेजा गया है।

मितौली तहसील प्रभारी-रोहित वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …