Breaking News

मिशन शक्ति” के अंतर्गत महिला बीट अधिकारी के प्रयास से वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुआ राजी।

लखीमपुर खीरी(ब्यूरो)दिनांक 21अगस्त 2021 से अब तक “मिशन शक्ति” तृतीय फेज के क्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल के निर्देशन मे जनपद के समस्त थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने-अपने बीट/गांवों में जाकर मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गई। मिशन शक्ति के अन्तर्गत कुल 361 प्रार्थना पत्र मिले जिसमें सभी का सकुशल निस्तारण किया गया। गांव-गांव जाकर महिला बीट आरक्षियों द्वारा प्रार्थना पत्र की भलीभाँति जांच कर उनका निस्तारण कराया गया, जिसमें सभी कार्यो को गांव के व्यक्तियों द्वारा सराहा गया। मिशन शक्ति के दौरान महिला बीट आरक्षियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, जिसमें से कुछ सराहनीय कार्य का विवरण निम्नलिखित हैः-
ग्राम काजीपुर में म0का0 शैलेष सिंह व म0का0 पूजा को आवेदिका कुरेशा पत्नी आजाद खाँ निवासी काजीपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व आजाद पुत्र जहाँगीर खां निवासी अदलीशपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी के साथ हुयी थी। उसके पति आजाद खाँ द्वारा उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, जिस पर महिला आरक्षी शैलेष सिंह, महिला आरक्षी पूजा व हे0का0 राजेन्द्र पटेल द्वारा आवेदिका कुरेशा व उसके परिजनों को साथ लेकर तत्काल ग्राम अदलीशपुर पहुँच कर आवेदिका कुरेशा के पति आजाद खाँ को बुलाकर गाव वालो के समक्ष काफी समझा-बुझाकर आपसी मनमुटाव को दूर कराया गया, जिसके पश्चात दोनों पति-पत्नी खुशी पूर्वक एक साथ रहने को तैयार हो गए, जिस पर आवेदिका को उसके पति के साथ भेजा गया। आवेदिका एवं ग्रामवासियों द्वारा महिला आरक्षीगण की मुक्त कण्ठ से भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

जिला प्रभारी लखीपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …