साधन सहकारी समिति में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का हुआ आयोजन

ठूठीबारी(महराजगंज) ठूठीबारी स्थानीय कस्बे में स्थित साधन सहकारी समिति में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इसमें गृहराज्य मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा वर्चुअल सम्बोधित भी किया गया।सहकारिता जगत के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ईफको , नेशनल कोआॕपरेटिव आॕफ इण्डिया , अमूल , सहकार भारती , नेफ्ड , कृभको के सहयोग से रहा। वर्चुअल संम्बोधन में सहयोगी संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश सहकार से समृद्धि व सहकार से विकास के लिए दिया गया , अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति के विकास सहकारिता का बड़ा योगदान रहा है ठूठीबारी में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के दौरान साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अभय शंकर सिंह , सचिव रामाशीष शर्मा , इफको निचलौल के प्रतिनिधि धीरेन्द्र धर द्विवेदी , जितेन्द्र पटेल , व सैकड़ो की संख्या में किसानों ने वर्चुअल सम्बोधन को सुना ।

ठूठीबारी से सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …