Breaking News

राशन डीलर पर कम राशन देने व अभद्रता का आरोप, हंगामा प्रदर्शन

निचलौल(महराजगंज)राशन डीलर पर कम राशन देने व अभद्रता का आरोप, हंगामा प्रदर्शन । राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा प्रदर्शन किया। आरोप है कि डीलर कम राशन देता और अभद्रता भी करता है। उपजिलाधिकारी को ग्रामीणों को शिकायती पत्र दिया हैकोटा निरस्त करने का किये मांग। विकासखंड निचलौल के ग्रामसभा हरगांव में के मुरली, लक्ष्मीना, सुकई, विजयी सहोदरा देवी आदि का आरोप है कि राशन डीलर गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम राशन देता है।और मानक के विपरीत पैसा अधिक लेता है विरोध करने पर डीलर अभद्रता कर राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी देता है। कोटे का चुनाव स्वयं सहायता समूह के माध्यम से हुआ। लेकिन समूह के लोगों को गुमराह कर कोटा अपने पार्वती के नाम से करा लिए है बुधवार को ग्रामीणों ने एकत्र होकर राशन डीलर की मनमानी के विरोध में हंगामा कर प्रदर्शन किया। बताया कि हार माह मे डीलर कम राशन देता आ रहा है।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …