भागवत कथा का शुभारंभ किया गया

बेहजम (खीरी) लखीमपुर खीरी के ग्राम पंचायत बसारा के मजरा खेरवा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पंडित ललित अवस्थी नें भगवान श्री राम चंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला जिन्होंने अपने मुखारविंद द्वारा मधुर मधुर वाणी से जनता के दिलों में रहकर सभी को आनंदित कर दिया इस कथा में पहुंचे भक्त गणों ने खुश होकर भागवत कथा में आए पंडित का सभी भक्त जनों ने इनके मधुर वाणी से खुश होकर सभी ने सराहना की और कहां है ऐसे विद्वान लोग हमेशा समाज सेवा में रहकर भागवत कथा का गुड़गान करते रहेंगे।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …