चौक(महराजगंज) स्थानीय थाना परिसर चौक बाजार में आयोजित वादी संवाद दिवस की अध्यक्षता डीआईजी जे रविंदर नें किया तथा संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय ने किया। वादी संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीआईजी नें कहा कि तीन सप्ताह से प्रत्येक बुद्धवार को एडीजी के निर्देश पर वादी संवाद दिवस आयोजित की जा रही है। इसमें प्रत्येक वादी को अपने विवेचक से सवाल जवाब करने का अधिकार है। विवेचक को संवाद दिवस के दिन जरूर उपस्थित होना है ताकि वादी अपने समस्या को विवेचक के सामने रख सके। जिससे वादी को न्याय मिल सके। संवाद दिवस में बिट निरीक्षकों तथा उपनिरीक्षकों से भी डीआईजी ने संवाद स्थापित किया। उनके वर्दी, टोपी, कार्यक्षेत्र, हिस्ट्रीशीटर, गांव की आबादी आदि के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा किया। इसके उपरांत डीआईजी नें थाने में बने आगन्तुक कक्ष, थानाध्यक्ष कक्ष, आरक्षी कक्ष, पुलिस कार्यालय, भोजन कक्ष, शयन कक्ष, शौचालय आदि स्थानों का निरीक्षण किया। बन्द पड़े शौचालय को शुरू करने का निर्देश दिया। और सन्तुष्ट रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष बरगदवा अजित कुमार, थानाध्यक्ष चौक अमरेंद्र कुमार, यातायात निरीक्षक जे एन यादव सहित उपनिरीक्षक भारत भूषण सिंह यादव, अनिल कुमार राय, उमेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट