नेपाल कैबिनेट मंत्रिमंडल ने फैसला लिया खुलेंगी सभी सीमाएं सीमावर्ती क्षेत्रो में खुशी की लहर

ठूठीबारी (महराजगंज):-कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च 2020 से सीमा बंद चल रही जो की बीते मंगलवार को भारत के साथ रोटी बेटी का सम्बंध रखने वाले मित्र राष्ट्र नेपाल में कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे यह निर्णय लिया गया कि भारत की सीमा से लगी सभी छोटे एवं बड़े नाको को इसी सप्ताह खोल दिया जाय। सीमा बंद होने से काफी व्यापारी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा । जो कि खबर सुनते ही सीमाई क्षेत्रो में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है ।इंडो-नेपाल सीमा को खोलने को लेकर चुनाव बहिष्कार संघर्ष समिति के अगुवा युवा व्यवसायी सतीश निगम एवं उनकी टीम के सदस्यों में अतुल रौनियार, सजनलाल निगम, अनिल रौनियार, विवेक गुप्ता, बजरंगी निगम, रविन्द्र निगम, गणेश वर्मा आदि व्यवसाइयों ने नेपाल सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …