नशीले पदार्थो का ठिकाना बन गया है गोरखपुर सोनौली राजमार्ग स्थित फरेन्दा कोतवाली, तेजी से फलफूल रहा है धंधा,

महराजगंज(ब्यूरो))जनपद के फरेंदा कोतवाली गाँजा के नशा में डूब चुका है, इन दिनों उक्त थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गांजा उद्योग का रुप ले चुका है। जिसमें विधायक चौराहा ,चौतरवा, फरेन्दा व वृजमनगंज रेलवे स्टेशन के बगल में गाँजा की दुकान कुटीर उद्योग का रुप ले चुका है जो धीरे धीरे यह क्षेत्र गांजा का हब बनता जा रहा है।जिसका धंधा जोरों से फल फूल रहा है, जिम्मेदार मौन हो तमाशबीन बने हुए हैं जिससे यह धंधा युवाओं के लिए कोढ बनता जा रहा है। बताते चलें कि विधायक चौराहा व चौतरवा फरेंदा कोतवाली से महज 8 किमी की दूरी पर स्थित है। इस तरह से , कई स्थानों पर खुलेआम गाँजा का धंधा जोरों पर पनपता जा रहा है। विधायक चौराहा,पिपरामौनी, मनिकौरा, पुरन्दरपुर, रानीपुर,पराषखाण्ड, भैसहिया के ग्राम सभाओं में तो मेन रोड पर ही कारोबारियों द्वारा इस धंधे को प्रमुखता से चमकाया जा रहा है। गाँजा की दुकानों पर नेपाली टैंकर व ट्रक ड्राइवर, ग्रामीण क्षेत्र के युवक नशे की लत के शिकार होते जा रहे हैं और बर्बाद हो रहे हैं। सूत्रोंकी मानें तो आबकारी विभाग और प्रशासन एवं पुलिस को नशे के कारोबारियों की जानकारी भी है फिर भी वह उन पर कार्रवाई करने में विफल साबित हो रहे है। गौरतलब यह कि उक्त विभाग साप्ताहिक भत्ता ले रहीं हैं, हालांकि पुलिस कभी-कभार नसेड़ियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाती है, मगर नशे के कारोबारीयों पर तथा बिकने वाले स्थानो पर रोक ही नहीं लगा पा रही है
जिससे कारोबारियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक कच्ची शराब व अवैध गाँजा कारोबारियों पर टीम गठित कर नकेल कस रहे हैं, उसके बावजूद फरेंदा कोतवाली में यह नजारा देखने को मिल रहा है, इस धंधे में तथाकथित पत्रकार भी सलिप्त है जो महीना भत्ता ले रहे हैं। धंधे को बढ़ावा दे रहे लोग विभिन्न समाचार पत्रों व फर्जी संगठन के लोग धौस जमाकर अवैध रूप से चल रहे नशे के दुकानों के ठेकेदार बने हुए हैं। यहां तक कि इन धन्धेबाजो के पास लाइसेंस भी नहीं है फिर भी किसकी कृपा पर अपनी दुकान चमकाये हुए हैं। इन धन्धेबाजो पर कब रोक लगेगा जिससे नशे के लत में जकड़ रही युवा पीढ़ी की बरबाद रही जिन्दगी सुरक्षित हो जाय।

जिला प्रभारी महराजगंज
-रामप्रवेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …