ग्राम प्रधान की अनोखी पहल गांव में लगाए 16 सीसीटीवी कैमरे

मितौली (खीरी) विकास खंड मितौली क्षेत्र के पंचायत रेवाना में ग्राम प्रधान ने एक अनोखी पहल करते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए गांव में 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित, किया गया जल्द ही गांव की सुरक्षा समिति का भी गठन होगा जिस पर एक ऑपरेटर निगरानी रखेगा। वो महिलाओं के साथ बदसलूकी होने पर ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचित करेगा। महिलाओं का कहना है कि अब उनकी सुरक्षा गांव में लगे कैमरे करेंगे 24 घंटे कैमरों से निगरानी होगी बहू बेटियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है।विकासखंड मितौली के गांव रवाना में हाल ही में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार वर्मा ने मिशन शक्ति को लेकर जनपद की जनता को ही नहीं यहां के प्रधानों को भी एक नया संदेश दिया है। उन्होंने अपने गांव की महिलाओं की सुरक्षा के लिए ग्राम प्रधान निधि से 16 कैमरे खरीद कर पूरे गांव में लगवा दिए। एक ऑपरेटर की तैनाती भी की गई है, जो 24 घंटे मॉनिटर पर बैठकर गांव में हो रही गतिविधियों पर नजर रखेगा।
ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी उन्होंने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जल्द ही गांव में युवकों को चुनकर गांव सुरक्षा समिति तैयार की जाएगी। जिससे गांव के युवक अपनी बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों से बखूबी निपटे और उन्हें पुलिस के हवाले करें।
खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने बताया कि ग्राम प्रधान की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। ग्राम प्रधान ने जैसे ही उनसे गांव में कैमरे लगवाने की बात की, उन्होंने तुरंत नारी सुरक्षा को लेकर ग्राम प्रधान को कैमरे लगाने की इजाजत दे दी। चंदन देव पांडे बताते हैं विकासखंड मितौली जनपद का पहला गांव हैं जहां सीसीटीवी कैमरे लगाकर नारी सुरक्षा की पहल की गई है।

जिला प्रभारी लखिमापुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …