थाना खीरी पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर-खीरी(ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खीरी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. इरफान उर्फ दरोगा पुत्र राम सागर 2. अनिल कुमार पासी पुत्र समसागर पासी 3. सराफत अली पुत्र अख्तर अली सर्व निवासी ग्राम मूसेपुर खुर्द थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खीरी पर अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …