बाल विकास परियोज निचलौल कार्यालय पर नहीं मिले कोई कर्मचारी

निचलौल(महराजगंज)आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ ने लाभार्थियों को नहीं दे रही सूखा राशन दाल, तेल जिससे लाभार्थियों ने 1098 चाइल्ड लाइन 1098 पर किये शिकायत। चाइल्ड लाइन सब सेन्टर निचलौल टीम द्वारा नौनिया ग्रामसभा मे जाकर मामले के सम्बन्ध मे पात्रों से जानकारी लिए लाभार्थियों द्वारा बताया गया की मानक अनुसार खाद्यान् दाल, तेल नहीं मिल रहा। वही दाल पैकेट से खोलकर गिलास से नापकर देती है जब इसका बिरोध हम सभी लाभार्थियों ने किया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ने बोली की आप लोगो को जो करना है ओ कर लीजिये मै उतना ही दूगी। हम सभी लाभार्थी बाल विकास परियोजना कार्यलय निचलौल आये यहां कोई कर्मचारी नहीं मिले गेट खुला हुआ लेकिन कोई यहां नहीं है।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …