इटावा(ब्यूरो)थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीना में भाई ने भाई के सिर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बीना के रामचंद्र बाथम पुत्र छदामीलाल बाथम उम्र करीब 35 वर्ष जो रोज की भांति आज शाम करीब 6 बजे शराब पीकर के घर में झगड़ा करने लगा था जिसको लेकर उसके बड़े भाई पप्पू सिंह ने रोका लेकिन न मानने पर वह आपस में झगड़ने लगे किसी कारणवस पास में रखी हुई कुल्हाड़ी से पप्पू सिंह ने रामचंद्र बाथरम के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मोका पाकर पप्पू बाथम फरार हो गया।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News