सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा ब्लॉक परिसर में सोशल सेक्टर में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से वंचित पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ‘महराजगंज पहल’ कार्यक्रम के आयोजन का शुभारम्भ किया गया।“महराजगंज पहल” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। योजनाओ से वंचित लाभार्थ को संचालित “महराजगंज पहल” के नाम से एक दिवसीय शिविर का आयोजन कराया जा रहा है | कार्यक्रम में सोशल सेक्टर में संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओ/सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक पेंशन योजनाओ जैसे-वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना आदि के लिए पात्र लाभार्थियो जो उक्त योजनाओ से वंचित रह गये है उनका चिन्हीकरण कर सम्बंधित विभाग द्वारा संचालित वेब-साईट पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम से एम०आई०एस०
(आनलाइन) कराया जा रहा है तथा लाभार्थियो के उनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही लाभों से लाभान्वित कराना “महराजगंज पहल” का मुख्य उद्देश्य हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता, उपायुक्त श्रम रोजगार अनिल चौधरी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला दिव्यांगज सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेसन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहित मिठौरा ब्लाक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट