निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल के परिसद 6 इंडिया मार्क हैंडपंप है जो 3 खराब और तीन चालू है वही 108 गांवों में स्वच्छ पेयजल के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग कई करोड़ की रकम खर्च कर जहां 25 सौ इंडिया मार्क हैंडपंप का रोबोर कराया गया। वहीं 333 इंडिया मार्क हैंडपंप के मरम्मत कराए जाने का भी आंकड़ा है। बावजूद इसके निचलौल ब्लाक में निवास करने वाले लोगो को दूषित जल पीने को मजबूर हैं। जबकि आँकड़ों की बाजीगरी कर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी हर वर्ष सरकार को लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं। फिर भी सरकार हर साल करोड़ रूपया खर्च करती है जबकि ब्लाक परिसद मे 3 इंडिया मार्क हैंडपंप अभी भी खराब अवस्था मे देखने जो मिला जब ब्लाक के इंडिया मार्क हैंडपंप की ये हालत तो गांव के इंडिया मार्क हैंडपंप की क्या हालत होंगी जिसकी जीता जगता रिपोट ग्रामसभा गिरहिया के इंडिया मार्क हैंडपंप मे बकरियों बधि देखने को मिला।
निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट