पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना चौबिया क्षेत्र की पुलिस चौकी कर्री के नवनिर्मित भवन का किया गया उद्घाटन।

इटावा(ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना चौबिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाध्यक्ष कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएस कक्ष, हवालात, भोजनालय, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी आवास इत्यादि का निरीक्षण कर संबंधित को अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव तथा थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया एवं थाना चौबिया पर नवनिर्मित मालखाना कक्ष का भी उद्घाटन किया गया तथा थाने के समस्त चौकीदारों से उनकी कुशलक्षेम पूछ कर उन्हें वस्त्र प्रदान किए गए साथ ही पुलिस सुधार की दिशा में कार्य करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए थाना चौबिया की पुलिस चौकी कर्री के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …