चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी। 

गोला गोकर्णनाथ खीरी(ब्यूरो) चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर व नगदी।ताजा मामला गोला कोतवाली क्षेत्र का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रकान्ती पत्नी स्व० उमाशंकर निवासी मो० भारत भूषण कालोनी निकट राम जानकी इण्टर कालेज के सामने थाना/ कोतवाली गोला गोकर्णनाथ जिला खीरी की है। घटना दिनांक 10.09.2021 की रात्रि की है, प्रार्थिनी घर पर मौजूद नहीं थी एवं अपने पुस्तैनी ग्राम मुरादपुर थाना खुटार गयी थी रात्रि में ही प्रार्थिनी के घर में रखे जेवरात 2 जोड़ी चैन 3 तोला सोने की लेडीज व 2 जोड़ी मंगल सूत्र सोने के व दो जोड़ी झाला सोने के तथा नगदी मु० 40,000/- रू० तथा एक हार सोने का जो कि पुत्री के विवाह हेतु रखा था, चोरी हो गया है। प्रार्थिनी जब आज घर पर आई तो ताला खोलकर देखा तो उक्त सामान यब था, इस प्रकार प्रार्थिनी का लगभग 4 लाख की चोरी हुई है। प्रार्थिनी के पति उमाशंकर का निधन दिनांक 21.04.2021 को कोविड 19 होने के कारण हो गया था, प्रार्थिनी के दो पुत्रियाँ ही हैं। जिस कारण अपने आवश्यक कार्य हेतु पैत्रक गांव मुरादपुर गयी थी। प्रार्थिनी के भरण पोषण का कोई भी जरिया नहीं है। जिससे प्रार्थिनी काफी परेशान है, एवम उक्त चोरी साजिश के तहत की गयी है, क्योंकि प्रार्थिनी का मकान चारों तरफ से बन्द है। सूचना मिलते ही गोला कस्वा इंचार्ज के के यादव मौके पर पहुँच कर छान बिन कर आगे की कार्यवाही की।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशीष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …