संयुक्त कार्यवाही में 5 पिकअप मटर समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

निचलौल(महराजगंज) एसएसबी टीम एवं एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार की संयुक्त कार्यवाही में भारत नेपाल सीमा पर निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम रेंगहीयां से तस्करी के मटर से लदी 2 पिकअप को एसएसबी
के जवानों ने धर दबोचा तथा तस्कर भागने में कामयाब रहे वहीं कुछ ही देर बाद एसएसबी के जवानों द्वारा सूचना मिलने पर एसडीएम निचलौल ने फ़ोर्स के साथ निचलौल से सिंसवा मार्ग पर 3 अवैध मटर से लदी पिकअप समेत 4 तस्करों को पकड़ लिया जिन्होंने पूछताछ में बताया कि यह मटर हम लोग रेंगहीयां से सिंसवा ले जा रहे थे, जिसके बाद बरामद सभी गाड़ियों को एसएसबी कैंप कार्यालय ले जाने के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम रामचकित पुत्र रघुवीर ग्राम छितौना थाना निचलौल, रघुवीर पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा ग्राम धमऊर मटरा, अनिल कुमार पुत्र मोतीलाल ठूठीबारी, अर्जुन पुत्र छांगुर कटहरी खुर्द थाना कोठीभार बताया ।

निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …