महराजगंज(ब्यूरो)विकास खण्ड मिठौरा में बीडीओ के निर्देशो का पालन नही करते सचिव। बीडीओ ने पत्रकारों से दो दिन पूर्व बताया कि आये दिन ब्लॉक परिसर में ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा हो रही है जिसको देखते हुए हमने सभी सचिवों को रोस्टर के अनुसार अपने अपने गाँव में जाकर लोगों के काम को निपटाने का आदेश दिया है।मीटिंग के दिन ही सभी सचिव ब्लॉक में आएंगे। लेकिन बीडीओ के आदेशों को न मानते हुए शुक्रवार को कुछ सचिव अपने आवास में बैठ कर काम निपटाने में लगें हुए हैं। जब इस संदर्भ में बीडीओ से पूछने की कोशिश किया गया।तो उनका फोन रिसीव नही हुआ।
Star Public News Online Latest News