Breaking News

सहायक पंचायत भर्ती में फर्जी मार्कशीट लगा चयन करने का लगा आरोप

(एडीओ पंचायत से लगायी गुहर)

निचलौल,महराजगंज। निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सोहट में फर्जी मार्कशीट लगाकर सहायक पंचायत की चयन करने का मामला सामने आया है ।सहायक पंचायत की आवेदिका प्रीति ने एडीओ पंचायत से गुहार लगाई है। कि हमारे ग्राम सभा सोहट मे ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपने चहेते का मार्कशीट को स्कैन करवा कर बिना मार्कशीट को वेरिफिकेशन किए हैं उसका चयन कर दिया है। जबकि हमारा मार्कसीट का अंक उससे अधिक है। वही उसका मूल प्रति में अंक कम है।उसके बावजूद ग्राम विकास अधिकारी ने बिना मूल प्रति देखे उसका स्कैन कर संशोधन कर उसका चयन कर दिया जिसका विरोध हम लोग किए तो ग्राम विकास अधिकारी ने कहा जहां जाना है वहाँ आप सभी जाओ और तुमको जो करना है करो। जिसको लेकर हमने 01/09/2021 को निचलौल ब्लॉक में एडीओ पंचायत को लिखित पत्र दिए थे। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष,तीन घायल 

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज )सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में राईसमिल के पास …