सिंदूरिया(महराजगंज)सरकार स्वछता को लेकर भले ही लाखो -करोड़ो खर्च करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसका जीत-जागता सबूत स्थानीय ब्लॉक परिसर में देखने को मिल सकता है।वही स्थानीय ब्लॉक परिसर में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। ब्लॉक परिसर में जगह-जगह गन्दगी फैला हुआ है। ब्लॉक परिसर में जमा पानी और उसमें उगा घास-पतवार इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि साफ-सफाई को लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार लोग कितना सजग है। अभी बीते दिन ही डीएम ने जनपद के समस्त ब्लॉक के बीडीओ और स्वास्थ्यकर्मियों के बैठक में सख्त आदेश दिया था कि ब्लॉक से लेकर गांव गांव तक पूरी साफ सफाई रखा जाए कहीं भी गंदगी का नामोनिशान नही रहना चाहिए। ताकि इससे होने वाले गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके। लेकिन स्थानीय ब्लॉक में इसका उल्टा देखने को आज मिला। ब्लॉक परिसर में जमा पानी मे आज सुअर देखने को मिला। वही गांव से बढ़कर जब ब्लॉक परिसर में ही गंदगी और गम्भीर बीमारी को देने वाला जानवर घूम रहा है तो गांव की दशा क्या होगा। अब सवाल यह उठता है कि क्या ब्लॉक के जिम्मेदार लोग डीएम के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे है क्या। जब इस सम्बंध में एडीओ पंचायत मुक्तिनाथ गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही था, अगर इस तरह का है तो गलत बात है। कल ही सफाईकर्मियों को लगाकर परिसर की सफाई करायी जाएगी।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट