थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर(ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. यशवीर सिंह के आदेश के अनुसरण में और श्री सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्री अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के मार्गदर्शन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर द्वारा हमराह पुलिस बल के सहयोग से मुखविरी सूचना के आधार पर वारंटी अभियुक्त शब्बीर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम करौदा मसिना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय ने धारा 406,419,420 आईपीसी के अंतर्गत बिना जमानतीय वारंट जारी किया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अभियुक्त काफी दिन से गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था, परंतु आज मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

बस्ती मण्डल प्रभारी-पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

मनरेगा में पानी से भरी पोखरी का खुदाई कार्य दिखाया गया

🔊 Listen to this महराजगंज:- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में पोखरी …